पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की रेटिंग काफी समय से खराब चल रही है। सलमान खान का स्टारडम भी इस शो की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं ला पा रहा है। ऐसे में अब खबर आई है कि इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस में नजर नहीं आएंगे। यह भी खबर है कि अब सलमान भी इस शो से अपना नाता तोड़ रहे हैं।

बिग बॉस (Bigg Boss) के हर सीजन में कंटेस्टेंट बदलते रहते हैं, लेकिन एक सलमान ही ऐसे हैं जो हर बार फैंस का मनोरंजन करने के लिए हाजिर होते हैं। इस बार के शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स लगातार कोशिशें कर रहे हैं लेकिन टीआरपी में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। अब खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) इस बार बिग बॉस के 'वीकेंड का वार' में नजर नहीं आएंगे।

सलमान खान (Salman Khan) के इस वीकेंड में नजर नहीं आने की वजह बिग बॉस की गिरती टीआरपी नहीं बल्कि उनकी खराब तबीयत है। सलमान खान पिछले काफी लंबे समय से बिजी चल रहे हैं। उनका शेड्यूल काफी टाइट रहा है, हो सकता है इसी वजह से उनकी सेहत खराब हुई हो। इस बार का 'वीकेंड का वार' महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) होस्ट करेंगे।