/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/13/kim_jong-1631522787.jpg_1575802597_749x421-1631522787.jpeg)
उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका के पसीने छुड़ा रहा है। हाल ही में किमजोंग ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि क्रूज मिसाइल ने करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य पर सटीक वार किया है। दूसरी ओर मिसाइल टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों का तनाव अभी चरम पर है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी कि इस मिसाइल का परीक्षण 11 और 12 सितंबर को किया गया। इन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल ने 7,580 सेकंड उड़ान भरकर 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य का सटीक भेदन किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |