धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। ऐसे में आज आपके पास आज वक्त नहीं है या फिर इस भीड़-भाड़ की वजह से ज्वेलरी शॉप नहीं जाना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि आप घर बैठे सिर्फ 30 सेकंड में शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप बहुत ज्यादा सोना नहीं खरीदना चाहते तो धनतेरस के शुभ अवसर पर केवल 1001 रुपये का सोना घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

यदि आप पेटीएम यूज करते हैं तो उसके माध्यम से 1001 रुपये का सोना खरीद सकते हैं। पेटीएम ओपन करने पर Buy Gold का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप जितना मर्जी हो उतना सोना खरीद सकते हैं। लेकिन पेमेंट के दौरान आपको सोने की कीमत और 3 फीसदी का भुगतान करना होगा।

अब आप Paytm के जरिये सोना का भुगतान करेंगे तो उसके बदले आपको एक पर्चेज रसीद मिलेगी। इस सोने को आप जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। फायदे की बात करें तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा। आपको बता दें कि डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है।

इसके अलावा MMTC-PAMP ग्राहकों को महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहा है। MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है जो यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है। इसके तहत आप 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं।