बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (deputy cm tarkishore prasad) और रेणु देवी (deputy cm renu devi) समेत नीतीश मंत्रिमंडल के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों की कल (मंगलवार) कोरोना जांच कराई गई थी। 

दरअसल नीतीश कैबिनेट की बैठक होनी है। जांच रिपोर्ट आने पर दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के कोरोना संक्रमित (corona cases in Bihar) होने की पुष्टि हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री शामिल होने वाले थे। इसलिए बैठक से पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने की इजाजत थी। अब जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वे ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।

बता दें कि देश में कोरोना (corona cases in india) ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख के पाार हो गयी। इस बीच मंगलवार को 96 लाख 43 हजार 238 कोविड टीके (covid vaccines) लगाये गये हैं और बुधवार की सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 147 करोड़ 72 लाख आठ हजार 846 टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 58,097 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 50 लाख 18 हजार 358 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर दो लाख 14 हजार चार हो गये हैं। इसी अवधि में 534 मरीजों की मौत हुई है, जिसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 82 हजार 551 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 15,389 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में 13 लाख 88 हजार 647 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही कुल परीक्षण का आंकड़ा 68 करोड़ 38 लाख 17 हजार 242 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.61 और रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसदी है।