/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/28/01-1616907500.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति में महिला वकीलों के नामों पर विचार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट वूमेन लॉयर्स असोसिएशन की ओर से दाखिल अर्जी में निर्देश देने की गुहार लगाई गई है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जो भी प्रबुद्ध महिला वकील हों उन्हें हाई कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने पर विचार किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि देश भर के हाई कोर्ट में महिला वकीलों की संख्या महज 11 फीसदी के आसपास है। याचिका में कहा गया कि देश भर के हाई कोर्ट में अभी कुल 661 जज हैं जिनमें महिला जजों की संख्या सिर्फ 73 है।
अभी देश भर के सभी 25 हाई कोर्ट में सिर्फ एक हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस महिला हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब तक सिर्फ आठ महिला जस्टिस बन पाई हैं और कभी भी चीफ जस्टिस नहीं बनीं। महिला वकील जो मेरिटोरियस हैं उनके नाम पर विचार करने का निर्देश देने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |