चीन के दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैल गया है। इसके चलते शहर में सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद कर दिए गए हैं। यहां के निवासियों को शहर ना छोड़ने की हिदायत दी गई है।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि Fujian में 13 सितंबर को कोरोना वायरस (China) के 59 नए मामले सामने आए, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के केवल 22 मामले सामने आए थे। पिछले 4 दिनों में फुजियान के 3 शहरों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं। वहां पर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए मामले तब सामने आए हैं, जब चीन में 1 अक्टूबर से सप्ताह भर तक चलने वाला नेशनल हॉलिडे वीक शुरू होने वाला है. इस दौरान चीन के लोग देश और दुनिया में घूमते हैं। जिससे वहां टूरिज्म सेक्टर को काफी फायदा होता है. हालांकि कोरोना के ताजे मामले सामने आने के साथ ही इस हॉलिडे वीक पर भी सवालिया निशान लगने लगा है।

चीन के एयर पैसेंजर ट्रैफिक ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर कहा कि देश में पिछले साल की तुलना में एयर ट्रैफिक में 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इससे साफ हो रहा है कि देश कोरोना के कहर से धीरे-धीरे उबर रहा है। Fujian प्रांत में कोरोना के ताजे मामले करीब 32 लाख की आबादी वाले Putian शहर से शुरू हुए। इस शहर में 10 सितंबर को इस साल का पहला कोरोना केस सामने आया। जांच से पता चला कि उसे बेहद खतरनाक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण हुआ है।