/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/13/delhi-police-1636775693.jpg)
दिल्ली (New Delhi) यमुनापार के गोकुलपुरी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यहां पति से विवाद होने पर मायके पहुंची पत्नी (husband wife fight) अपने एक दोस्त के जरिये ससुराल के साथ जबरदस्त कांड कर दिया। इसने अपने दोस्त के जरिए ससुराल वालों को भद्दे मैसेज भिजवाए। फोन करके गालियां दी। इतना ही नहीं उसने इंटरनेट के जरिये इंटरनेशनल व्हाट्सऐप जनरनेट कर कॉल भी किया। धमकी दी और ननद की शादी तक तुड़वा दी।
यह सबकुछ उसने पति व ससुराल को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करके किया। हालांकि अब पुलिस (Delhi police) ने महिला के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान शाहबाज के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। लेकिन महिला अभी फरार चल रही है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
खबर है कि इमरान नाम के शख्स ने सितंबर में गोकुलपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि 21 सितंबर सुबह 11 बजे से रात दस बजे तक उनके वाट्सएप नंबर पर अलग-अलग नंबर से भद्दे-भद्दे मैसेज आ रहे थे।
मैसेज में उनकी कुंवारी बहन के बारे में बहुत कुछ लिखा था। पीड़ित ने मैसेज भेजने वालों को समझाने की कोशिश की तो उन्हें गालियां लिखकर भेजने लगा। इसके बाद उसके पिता को एक मैसेज यह भी भेजा गया कि तुम्हारे बेटे ने मेरे से पंगा लिया है, अगर बचना है तो 20 लाख रुपये का इंतजाम करो। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी।
पुलिस ने सभी नंबरों की तकनीकी जांच कराई तो एक फोन का आईपी एड्रेस मिल गया। फिर इस आईपी एड्रेस की पड़ताल करते हुए पुलिस मुस्तफाबाद में रहने वाले आमिर तक पहुंच गई। आमिर ने पुलिस को बताया कि उसका फोन उसका भाई शाहबाज चला रहा है। पुलिस ने शाहबाज को दबोचा।
जांच में पुलिस को पता चला पीड़ित इमरान के अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी, जिस कारण वह तीन-चार महीने से मायके में रह रही थी। ससुराल वालों को बदनाम और उन्हें सबक सीखाने के लिए महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मैसेज भेजने शुरू किए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |