दिल्ली में प्रदूषण ( Air Pollution in delhi) को देखते हुए शिक्षा विभाग (delhi education Department) ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से आज जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त, एनडीएमसी, नगर निगम और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 

इस दौरान हालांकि ऑनलाइन (online classes) पढ़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाएं भी स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रमुख को यह निर्देश दिया है कि वह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इन निर्देशों की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ( Air Pollution in delhi) को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेरी आदि 21 नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया था और सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी थी। 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) (सफर) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 324 और पीएम2.5 के लिए 200 रहा। पीएम10 के 300 से ज्यादा हो जाने पर, विभाग ने एक स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है जिसमें हृदय या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, वृद्ध वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक या भारी परिश्रम को कम करने के लिए कहा गया है। पीएम2.5 का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पाया गया। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदूषण का स्तर और भी खराब होने की आशंका है, जिसमें पीएम10 के 356 और पीएम2.5 के 220 रहने की संभावना है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।