/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/16/corona-in-delhi-1618550857.jpg)
कोरोना वायरस ने Delhi में अपना डेरा डाल लिया है जिसके बाद यह देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है। कोरोना संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने अब मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले आए, जो किसी शहर में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं। इससे पहले मुंबई में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 11,163 केस 4 अप्रैल को दर्ज किए गए थे।
हालांकि मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 8,217 नए मामले आए और 49 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई। यहां महामारी शुरू होने के बाद की सबसे ज्यादा मामले चार अप्रैल को आए थे।
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं। राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई है।
दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण दर 20.22 फीसदी पर पहुंच गई, जो शहर में अब तक का उच्चतम है। बुधवार को संक्रमण दर 15.92 फीसदी थी। संक्रमण के कुल 7,84,137 मामले हो चुके हैं। 7.18 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |