दिल्ली पुलिस (Delhi Police Special Cell) ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorist) को एके-47 और हथगोले के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद अशरफ (Pakistani terrorist Mohammad Ashraf) है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उसे यमुना पार के लक्ष्मी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया । उसके पास से हथगोले और एके-47 (AK-47) जैसे घातक हथियार तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अशरफ (Pakistani terrorist Mohammad Ashraf) नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। वह त्योहारों के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में यहां आया था। 

आतंकी अशरफ अली (Pakistani terrorist Mohammad Ashraf) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिया था। यह दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था। अशरफ लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क इलाके में रह रहा था। वह हमले के लिए सही मौके और अपने आकाओं के ग्रीन सिग्नल के इंतजार में था। आतंकी साजिश किस कदर फुल प्रूफ थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अशरफ ने दिल्ली में लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar delhi) के अलावा अपने तीन ठिकाने बना लिए थे। सूत्रों के मुताबिक उसने लोकल सपोर्ट की मदद से फर्जी दस्तावेज तक तैयार कर लिए थे। उसने पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट से अपनी यह फर्जी आईडी बनवाई थी। सूत्रों के अनुसार पर दिपावली पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा थी। 

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अशरफ ने लक्ष्मी नगर में अपना ठिकाना बेहद सोच-समझकर बनाया था। लक्ष्मी नगर की अगर लोकेशन देखें तो यहां से दिल्ली का वीपीआईपी इलाका यमुना के एक पुल भर की दूरी पर है। आईटीओ के साथ ही लुटियंस के उस इलाके में जहां पीएम समेत सभी सांसद और वीवीआईपी रहते हैं। लक्ष्मी नगर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर ये जगहें हैं।