दिल्ली की हवा (Delhi Pollution) दुनिया में सबसे खराब बताई गई है। दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQ Air Report) के आंकड़े यही इशारा करते हैं। इन आंकड़ों की मानें तो दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का, तीसरा स्थान बुल्गारिया के सोफिया का और चौथा स्थान भारत के कोलकाता का है। दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर था, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index in Delhi) 556 रहा, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर रहा। इसके अलावा मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 169 रहा।

टॉप 5 प्रदूषित शहर

शहर- एक्यूआई

1. दिल्ली (भारत)- 556

2. लाहौर (पाकिस्तान)- 354

3. सोफिया (बुल्गारिया)- 178

4. कोलकाता (भारत)-177

5. जाग्रेब (क्रोएशिया)- 173

बता दें कि दिल्ली ही नहीं, देश के कई शहर वायु प्रदूषण (air pollution in delhi) की गंभीर मार झेल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी कई बार केंद्र सरकार को प्रदूषण को लेकर फटकार लगा चुका है। लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Air Pollution) ने सरकार से लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है। इधर चिकित्सक बार-बार चेतावनी दे चुके हैं कि वायु प्रदूषण ज्यादा होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि प्रदूषित हवा में कोरोना विषाणु को बने रहने का मौका मिल जाता है और इससे संक्रमण कहीं ज्यादा तेजी फैल सकता है।