
दिल्ली से गुवाहाटी व गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की स्थिति में अभी भी बेहद खराब है। शनिवार को दिल्ली से गुवाहाटी होते हुए सिल्चर तक जाने वाली 15602 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है।
वहीं दिल्ली से गुवाहाटी तक जाने वाली 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से व गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली 12505 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से एनजेपी पहुंची। दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली 14056 ब्रम्ह्पुत्र मेल सात घंटे तथा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध-असम एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से चल रही थी।
इसके साथ गुवाहाटी समेत मुंबई से यूपी, बिहार और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण स्लीपर कोच की स्थिति भी जनरल जैसी हो गई है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |