अब आपको परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं घर बैठे ही मिल जाएंगी। जी हां, राजधानी दिल्ली ने अब फेसलेस सर्विस लागू की है, इसके जरिए परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं आपको घर बैठे मिल पाएंगी। जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी शामिल है। ये नियम आज 11 अगस्त से शुरू हो गया है।

इन सर्विस को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया है। इसके तहत अब लोगों को काफी सुविधा होने वाली है। अब लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

इस नय नियम के तहत अब दिल्ली में लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूवल, डूप्लिकेट परमिट, परमिट सरेंडर, परमिट ट्रांसफर समेत अन्य कई सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी।