/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/01-1641981825.jpg)
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने 10 सूत्रीय पंजाब मॉडल पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य की युवा शक्ति को बाहर जाने से रोकना और जो चले गए उन्हें वापस लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे में आप पार्टी का पूरा फोकर रोजगार पर रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा किमैं मानता हूं कि अगर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में संयुक्त समाज मोर्चा पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) अकेले लड़ेगा, तो वह आम आदमी पार्टी का वोट खाएंगे।
केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी
उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में जीत के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे ताकि नौजवानी बाहर जाए ही नहीं। उन्होंने कहा कि रोजगार के बाद नशा मुक्त पंजाब, स्वास्थ्य में सोलह हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलना, तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली और महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था और भाईचारा कायम रखना, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य, इंडस्ट्री और कृषि हमारी एजेंडा में शामिल है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक ने यह भी वादा किया कि पंजाब में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी 18 साल से ऊपर की आयु की हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये देगी। इतना ही नहीं आप सरकार पंजाब से ड्रग्स के कारोबार को खत्म करेगी और बेअदबी के हर मामले का निपटारा करेगी। केजरीवाल (arvind kejriwal) ने मोहाली में वादा किया कि उनकी पार्टी राज्य में हर पंजाबी के इलाज के लिए 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक भी खोलेगी और साथ में मुफ्त बिजली भी मुहैया कराएगी।
चन्नी सरकार पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि 1966 में पंजाब अलग राज्य बना था, तब से लेकर आज कांग्रेस और बादल परिवार ने राज किया। दोनों ने पार्टनरशिप में पंजाब में राज्य किया। दोनों मिल बांटकर लूटकर खाते थे। अब आम आदमी (AAP) की सरकार बनेगी। उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, चन्नी सरकार (charanjit singh) इसे संभाल नहीं पा रही है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और पंजाब में विधान सभा की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |