दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी में भाजपा नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं उनके साथ जा रहे बेटे को पर भी चाकू से कई वार किए।

जुल्फिकार सुबह ओ ब्लाक सुंदर नगरी स्थित मस्जिद में अपने बेटे जांबाज कुरैशी के साथ नमाज पढ़कर लौट रहे थे। उसी वक्त रास्ते में बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार कुरैशी को गोली मारी दी। बदमाशों ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को भी चाकू मारे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल बेटे को पुलिस ने स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नंद नगरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

स्थानीय लोगों की मानें तो हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे, जैसे ही पिता-पुत्र वहां पहुंचे उन पर हमला कर दिया गया। जुल्फिकार पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। पुलिस की ओर से उन्हें एक पीएसओ भी मिला हुआ है, वारदात के वक्त वह साथ नहीं था। जुल्फिकार भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा व संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार के हिमालय परिवार से जुड़े हुए थे।जुल्फिकार कई माफिया और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। हालांकि उनकी हत्या किस वजह से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है।