
रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो जारी किया है। विडियो में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के शौर्य की बानगी साफ दिख रही है। 2016 में 28 और 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों को धूल चटाई थी।
#WATCH: More visuals of Surgical strike footage of 29/9/2016 from Pakistan Occupied Kashmir (PoK) pic.twitter.com/GZSMH5Hct6
— ANI (@ANI) September 27, 2018
वीडियो 29 सितंबर का है, जिसमें आतंकियों के लॉन्च पैड नष्ट होते नजर आ रहे हैं। 28 सितंबर की रात साढ़े बारह बजे शुरू किया गया सर्जिकल स्ट्राइक को अगले दिन साढ़े चार बजे खत्म किया गया था। सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी रणनीति और तैयारी पर तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और एनएसए अजित डोभाल अपनी नजर बनाए थे।
इस मिशन वाले दिन पर्रिकर और डोभाल ने एक महत्वपूर्ण डिनर कार्यक्रम में शामिल होने के स्थान पर मिशन पर पूरी नजर बनाए रखी। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर देश की राजनीति में भी काफी भूचाल आया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल + समेत कुछ और नेताओं ने इस स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने अब विडियो जारी कर भारतीय सेना के पराक्रम का सबूत देश के सामने रख दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |