/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/22/01-1640165415.jpg)
बिहार में दो महीने पहले मर चुकी एक महिला को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दूसरी खुराक (Second Dose of Covid Vaccine) मिलने का संदेश उसके पति के मोबाइल नंबर पर आया। लालो देवी के पति राम उदगर ठाकुर ने कहा, वीरपुर प्रखंड के ग्राम खरमौली में 19 सितंबर को मेरी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई। बिहार के योजना एवं विकास विभाग ने भी उसी तारीक को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है। अब हमें स्वास्थ्य विभाग (health Department) से उसकी मौत के दो महीने बाद कोरोना टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र मिला है।
वीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) ने 25 नवंबर को किसान भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर (corona vaccination camp) का आयोजन किया था। शिविर के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लालो देवी के नाम टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किया। एक मृत व्यक्ति को जारी किया गया टीकाकरण प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और यह बेगूसराय जिले में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग कह रहे हैं कि यह बिहार में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों को बढ़ाने की एक साजिश है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |