
पूर्व अर्द्धसैनिक कल्याण संगठन ने असम राइफल्स का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) में विलय करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा है कि इससे असम राइफल्स की प्रशासनिक और व्यवहारिक अड़चनें कम होंगी और वह अपनी नियत जिम्मेदारी को बेहतर ढ़ंग से पूरा कर सकेगा। कल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक किरण पाल सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी से मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि असम राइफल्स का नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास आने से कई तरह की प्रशासनिक अड़चनों का निवारण हो जाएगा।
असम राइफल्स का आपरेशनल नियंत्रण सेना के अधीन है। प्रतिनिधिमंडल ने कल देर शाम तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मुलाकात की। रेड्डी ने प्रतिनिधिमंडल को उसकी मांगों पर साकारात्मकता से विचार करने का आश्वासन दिया। मीडिया के अनुसार सरकार असम राइफल्स को आईटीबीपी में मिलाने और इसे पूरी तरह से गृह मंत्रालय के अधीन करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में जल्दी ही उच्च स्तर पर विचार किया जाना प्रस्तवित है।
प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में म्यांमार की सीमा पर तैनात एक जवान की मृत्यु का मामला उठाया और कहा कि असम राइफल्स के जवानों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। इस जवान की संक्षिप्त बीमारी के बाद मृत्यु हो गई। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों ने इस जवान के शव को लावारिस हालत में उसके पैतृक स्थान पर भेज दिया और परिजनों को नजदीक के हवाई अ़ड्डे से शव लेने को कहा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |