/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/12/Corona-in-ganga-1620798833.jpg)
कोरोना संक्रमण देश में हाहाकार मचा रहा है। कोरोना में वैसे तो संक्रमण की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा सरकार के हाथ पांव फुला रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। इसकी खौफनाक तस्वीर बिहार और उत्तर प्रदेश की गंगा नदी में कई संदिग्ध शवों ने लोगों को खौफ में ला दिया है।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने ट्वीट में बक्सर जिले में चैसा गांव के पास इन शवों के गंगा नदी में मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि “4-5 दिन पुराने क्षत-विक्षत ये शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं ”। बक्सर के अनुमंडल अधिकारी KK उपाध्याय ने बताया कि सीमा पर लगाए गए जाल के समीप उत्तरप्रदेश की ओर से दो अन्य शव नदी में बहते हुए आए हैं जिनके अंतिम संस्कार का प्रबंध सीमा पर ही किया जा रहा है।
नदी में लाशों के पाये जाने पर उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि ''लाशें बिहार में मिली हैं और यह बिहार सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उनकी जांच करें और आगे की कार्रवाई करे। यूपी को दोष देना सही नहीं है ''। ADG ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जल समाधि को रोकने के लिए पहले ही एक आदेश पारित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि गाजीपुर जिले से होती हुई गंगा नदी बिहार में जहां जाकर मिलती है, वहां उत्तर प्रदेश के गहमर, बारा गांव हैं जबकि बिहार प्रदेश के चौसा प्रखंड के गांव में गंगा प्रवेश करती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |