जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 280 सीटों पर आठ चरण में मतदान कराया गया था। 2178 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है। धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव हो रहा है। लिहाजा इस चुनाव पर सबकी नजर है. बीजेपी ने भी चुनाव में पूरा जोर लगाया है, जिसका असर अभी तक नतीजों में नजर आ रहा है। हालांकि गुपकार गठबंधन बीजेपी से आगे निकलता दिखाई दे रहा है।

डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को टक्कर दे रही बीजेपी ने कश्मीर रीजन में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है। पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं। श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं। ये जीत बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि गुपकार गठबंधन 88 डीडीसी सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है।

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद  चुनावों के रिजल्ट में गुपकार गठबंधन बेशक आगे चल रहा है, लेकिन बीजेपी ने मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में एक सीट जीतकर एक तरह से रेकॉर्ड ही बनाया है। बता दें कि बीजेपी के खिलाफ 7 दलों ने गुपकार गठबंधन बनाकर एक साथ चुनाव लड़ा है। गुपकार गठबंधन में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, J&K पीपल्स मूवमेंट के साथ ही सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं। कश्मीर घाटी में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है और यहां बीजेपी की जीत बड़े मायने रखती है।