दिल्‍ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपने पिता पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। वह मुझे बहुत मारते थे। जब वह घर आते थे तो मैं डर जाती थी और अक्सर बिस्तर के नीचे छिप जाती  और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है। बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी।

ये भी पढ़ेंः सुबह खाली पेट बिलकुल भी ना खाएं ये फूड आइटम्स, हो सकती है गंभीर समस्या


मालीवाल ने एक दर्दनाक किस्से में बताया कि अक्सर पिता उनकी चोटी पकड़कर दीवार पर सर भिड़ा देते थे। कई बार इससे खून तक निकल आता था।  उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जब एक व्यक्ति बहुत अधिक अत्याचार सहता है, तभी वह दूसरों के दर्द को समझता है और यह एक ऐसी आग जगाता है जो पूरे सिस्टम को हिला सकती है। स्वाती ने कहा कि ये घटना तब की है, जब मैं बहुत छोटी थी। जब मैं कक्षा 4 में पढ़ती थी, तब तक अपने पिता के साथ रही। तब तक ये काफी बार होता रहा।

ये भी पढ़ेंः 27 साल बाद इस नेशनल पार्क में दहाड़ेंगे बाघ, किए गए खास इंतजाम


स्वाति 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं। हाल ही में स्वाति तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून व्यवस्था का हाल जानने का दावा किया था। स्वाति ने ट्वीट कर बताया था कि देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी, तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उन्हें पकड़ा और घसीट लिया। स्‍वाति से पहले हाल में द‍क्ष‍िण भारतीय फ‍िल्‍मों की जानी-मानी अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने पिता पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था कि जब वह 8 साल की थीं तब उनके पिता ने उनका यौन उत्‍पीड़न किया था। वह बोली थीं कि जब किसी का यौन उत्‍पीड़न होता है तो भले वो इस सदमे से उबर जाए। इसका असर ताउम्र रहता है।