/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/06/dangerous-apps-on-google-play-store-1670312751.png)
आज के समय में Google Play Store पर लाखों ऐप्स मौजूद हैं जो हमारे कार्यों को आसान बनाते हैं. हालांकि, कई बार वायरस वाले ऐप्स को भी गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है. इसकी वजह से इससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में पड़ जाती है. हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई की जाती है और प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है.
गूगल इसके लिए प्ले प्रोटेक्ट से नजर रखती है. लेकिन, कई बार ये ऐप्स कंपनी को चकमा देकर प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं. ये ऐप्स फोन के डेटा को चुराने के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड करने की भी कोशिश करते हैं. अब 3 ऐसे ऐप्स के बारे में रिपोर्ट आई है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.
Synopsys साइबर सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर की हालिया रिपोर्ट में गूगल प्ले स्टोर मौजूद 3 ऐप्स के बारे में बताया गया है. ये ऐप्स अटैकर्स को फोन पर आर्बिटरी कमांड एग्जीक्यूट करने के लिए अटैकर्स को एक्सेस दे देते हैं. तीनों ही ऐप्स रिमोट कीबोर्ड और माउस का काम करते हैं. इन ऐप्स का इस्तेमाल कर फोन को माउस या कीबोर्ड बनाया जा सकता है. इसके लिए ऐप्स और पीसी को सर्वर से कनेक्ट करना पड़ता है.
गूगल प्ले स्टोर पर ये हैं 3 खतरनाक ऐप्स
1. Lazy Mouse
2. Telepad
3. PC Keyboard
यह भी पढ़े : Numerology 06 December: 06 का अंक बहुत ही शुभ, मूलांक 02 वालों को नौकरी में मिलेगा लाभ
गूगल प्लेस्टार पर ये तीनों ही ऐप्स काफी ज्यादा पॉपुलर है. इन ऐप्स को कंबाइन्ड 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑथेंटिकेशन और ऑथोराइजेशन में खामी की वजह से रिमोट अनऑथेंटिकिडेड अटैकर्स आर्बिटरी कमांड को एग्जीक्यूट कर सकते हैं.
ऐसे में यदि आपने भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन 3 में से किसी ऐप को डाउनलोड कर रखा है तो फौरन इसे डिलीट कर दें. भविष्य में किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप परमिशन को जरूर चेक करें.
डाउनलोड करते समय यदि कोई ऐप असामान्य परमिशन की मांग करते हैं तो उस पर जरूर ध्यान दें. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को जरूर चेक करें. यूजर के एक्सपीरिएंस और रिव्यू के आधार पर ही ऐप को डाउनलोड करें. इसके अलावा आप डाउनलोड के नंबर्स और ऐप डिस्क्रिप्शन पर जरूर ध्यान दें.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |