/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/18/dance-deewane-3--1637212646.jpg)
डांस दीवाने 3 (dance deewane 3) के होस्ट राघव जुयाल (rahav juyal) इन दिनों विवादों से घिरे हैं। इस सएक्टर होस्ट पर राघव पर नस्लवाद का आरोप लगा है। राघन ने हाल ही में सेट पर असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना (gunjan sinha) को जिस तरीके से लोगों के सामने उनका परिचय दिया था वो लोगों अच्छा नहीं लगा। इस वजह से सोशल मीडिया पर राघव की तीखी आलोचना की जा रही है। हालांकि, राघव ने इस बारें में लोगों से माफी मांग ली है, फिर भी वो विवादों में घिरे हुए हैं। लेनि अब उनके सपोर्ट में अब खुद गुंजन सक्सेना के पिता रणधीर सिन्हा आ गए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राघव जुयाल का कहना गलत लगता तो वह खुद इस बारें में एक्शन लेते क्योंकि वह असम से हैं।
रणधीर पेशे से एक पुलिसकर्मी हैं और राघव का सपोर्ट करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के उस आधे-अधूरे क्लिक को देखने के बजाय पूरा देखा जाए, ताकि सब कुछ क्लियर हो जाए कि क्या सही और क्या गलत। रणधीर सिन्हा (randhir sinha) ने कहा मैं इस पर प्रकाश डाल सकता हूं क्योंकि मैं शो का हिस्सा था। मेरी बेटी ने यूट्यूब देखकर चाइनीज बोलना सीखा। जब उनसे टीवी शो में उसकी प्रतिभा के बारे में पूछा गया, तो उसने जवाब में कहा कि वह चीनी बोल सकती हैं। फिर जज ने उससे भाषा बोलने के लिए कहा। इसलिए उन्होंने इसे स्क्रिप्ट में रखा गया।रणधीर सिन्हा ने उस बात से इनकार किया कि भाषा के इस्तेमाल का उनके नॉर्थ-ईस्ट (north east) से होने से कोई संबंध था। उन्होंने कहा कि राघय के शब्दों में अगर कुछ ऐसा होता, तो मैं खुद स्टैंड लेता क्योंकि हम सभी असम से हैं। राघव जुयाल का एक वीडियो वायरल सामने आया था, जिसमें 'डांस दीवाने 3' के सेट पर नॉर्थ-ईस्ट कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाते हुए उसे मोमो ,चाउमीन और गिबरिश चाइनीज शब्द से संबोधित करते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया गया। असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट कर इस मामले की निंदा किया था। इसके बाद राघव ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया औऱ बताया कि पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकालकर जज करना ना उनकी मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं है और इसके बाद लोगों से माफी मांगी।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |