कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का ज्यादा उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच कोरोना संकट में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। ऑक्सीजन का भारी मार ने कोहराम मचा दिया है। लेकिन ऑक्सीजन प्लांट पर गैस रिफिलिंग का दबाव बढ़ने के कारण गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है।


केटी ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट हो गया जिससे दो कर्मचारियों की मौत हो गई है और 5 कर्मचारी घायल हो गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। धमाके में प्लांट का शेड उखड़ गया है। बता दें केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास  स्थित है।


बता दें कि प्लांट में यह धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीएम राहत और बचाव कार्य की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। प्लांट में तकनीकों को चेक किया जा रहा है और कोरोना महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन रिफलिंग का काम फिर से शुरू किया जा रहा है।