मौसम बदल रहा है। कई तरह के विभोक्ष बन रहे हैं, जिनके कारण से मौसम करवट ले रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'टाउटे' चक्रवाती तूफान के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र के 15 मई के बाद खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इस तुफान से तबाही मच सकती है। 18 मई को यह गुजरात तट पार कर जाएगा।


मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क कर दिया है ताकी वह पहले से ही तबाही के लिए तैयार रहें। केंद्र सरकार ने हालात से निपटने के लिए NDRF को भी तैनात कर दिया है।
बता दें कि इस साल भारत के तट से टकराने वाला ये पहला तूफान है। जानकारी के लिए बता दें कि तूफान को टाउटे का नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है।

अरब सागर में ये तूफान पिछले 6 घंटे के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की बढ़ रहा है। गुजरात के तट से ये तूफान इस वक्त 160 किलोमीटर दूर है और गोवा के पणजी से इसकी दूरी 350 किलोमीटर है। यहग जल्द ही भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि ये 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा चलने वाली है। हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।