कोरोना वायरस ने एकबार फिर से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से महराष्ट्र के वर्धा जिले में 36 घंटों का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकारी आदेश के तहत वर्धा जिले में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार, सिर्फ मेडिकल स्टोर्स और अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में आने-जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा सभी कुछ बंद रहेगा। इस बार सरकार ने पेट्रोल पंप को भी बंद रखने का आदेश दिया है। वर्धा जिला कलेक्टर प्रेरणा एच देशभर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को अगली सूचना तक बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के 8 जिलों में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5427 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो इस साल का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा आंकड़ा है। तेजी से वापसी करती कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है। साथ ही अमरावती में वीकेंड पर लॉकडाउन और यवतमाल में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।

वहीं मुंबई में BMC ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के पास 90 ऐसे लोगों के सेंपल भेजे हैं जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन होने की संभावना देखी गई है। इसकी रिपोर्ट 7-10 दिनों के अंदर आएगी। तब तक बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।