/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/09/06/assam-dance-1504682576.jpg)
एशियन एकेडमी चौकोड़ी में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें त्रिपुरा, असम, बंगाल और उत्तराखंड के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति से परिचित कराया। कलाकारों ने सांस्कृतिक संवद्र्धन के लिए चर्चा की और ऐसे कार्यक्रमों के अधिक से अधिक आयोजन की जरूरत बताई।
विद्यालय के प्रबंधक स्वामी वीरेंद्रानंद ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अखंडता के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अधिक से अधिक आयोजन की जरूरत है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले राज्यों के तीन दर्जन कलाकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शामिल त्रिपुरा युवा योजना के संयोजक देवाशीष ने कहा कि कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में सफल रहा। कलाकार एक दूसरे की सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू हुए। कलाकारों के बीच चर्चा में भी कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, कृपाल रौतेला, गोविंद भंडारी, दिप्ती तड़ागी, नवीन पाठक, ज्योतिमा, नायन दास, धर्मेद्र सहित तमाम लोग मौजूद थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |