अपने साथी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर गोलियां चलाने वाले जवान की पहचान रीतेश रंजन के रूप में हुई है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के लिंगनपल्ली गांव में 50वीं बटालियन के CRPF कैंप में तड़के करीब 3.45 बजे रंजन ने अपने साथी जवानों पर गोलियां बरसा दी।


यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किमी दूर स्थित है। पुलिस महानिरीक्षक (Bastar range) सुंदरराज पी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जवान ने अपनी सर्विस राइफल AK-47. से अपने सहयोगियों पर गोली चलाई।


घटना में कुल 7 कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत भद्राचलम क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के लिए, हालांकि, उनमें से 4 ने दम तोड़ दिया। घटना में शहीद हुए CRPF जवानों की पहचान कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव, राजीव मंडल, धनजी और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। CRPF ने भी घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।