एक तरफ मुस्लिम समाज में बहस चल रही है कि कोरोना वैक्सीन में पोर्क जिलेटिन है या नहीं। क्या इस तरह की वैक्सीन मुसलमानों को लेना चाहिए। इसी बीच खबर आई है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने आज फाइजर की कोरोना की वैक्सीन ली है। उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। 

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्राउन प्रिंस की तस्वीरें और वीडियो जारी किया है। खाड़ी के इस देश में पिछले मंगलवार को ही कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री तवफिक अल राबिया ने क्राउन प्रिंस की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्राउन प्रिंस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुक रहे और इस बारे में मंत्रालय से लगातार जानकारी लेते रहे ताकि सऊदी अरब के नागरिकों और निवासियों को कोरोना का सर्वोत्तम टीका दिया जा सके। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी वीडियो में प्रिंस सलमान मुस्कुराते हुए टीका लगवाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सऊदी अरब में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए 3 दिन में 5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सऊदी अरब में अब तक 3,61,903 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 6168 लोगों की मौत हो चुकी है।