बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। दरअसल बुजुर्ग अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया। उसने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया। दरअसल बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपए थे। 

राम बहादुर शाह ने बताया कि हम वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए। जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। इस बात को सुनकर हम हैरान हो गए कि आखिर राशि आई कहां से। हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। हम सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए।

बता दें कि इससे पहले बिहार के दो बच्चों के खाते में करोड़ों रुपए जमा हुए थे। यह घटना कटिहार जिले की है, जहां कक्षा 6 के दो छात्रों आशीष कुमार और गुरुचरण विश्वास के बैंक खातों में 6,20,11,100 रुपये और 90,52,21,223 रुपये जमा हुए। दोनों बच्चे बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के रहने वाले हैं। इनके बैंक खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हैं। कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने भी पुष्टि की कि बच्चों को मोटी रकम मिली है। मिश्रा ने कहा, दो बच्चों के खातों में बड़ी राशि जमा की गई। मिनी स्टेटमेंट में राशि देखी जा सकती है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एलडीएम, एमके मधुकर ने कहा , जैसे ही हमें दो बच्चों के खातों में पैसे जमा होने के बारे में पता चला, हमने खातों को फ्रीज कर दिया और निकासी बंद कर दी। जब बच्चों के माता-पिता से पूछताछ की गई, तो वे भी फंड के स्रोत का खुलासा करने में असमर्थ थे। अब, हम यह पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं कि भेजने वाला कौन है।