साल 2021 खत्म होने वाला है और इस साल आईसीसी के 2 बड़े इवेंट हुए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल (WTC Final) और टी20 वर्ल्ड कप। लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम न्यूजीलैंड से हार गई। वहीं टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई। लेकिन 2022 में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच वापस लौट रहा है। 3 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं। इस दौरान 2 चिर-प्रतिद्वंद्वि टीमें भारत और पाकिस्तान कम से कम 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ उतर सकती हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो, टूर्नामेंट के मुकाबले 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे हैं। 5 फरवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट के 14वें सीजन में 16 टीमें उतर रहीं और कुल 48 मुकाबले भी खेले जाएंगे। 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय अंडर-19 टीम ग्रुप-बी में आयरलैंड, युगांडा और साउथ अफ्रीका के साथ है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे के साथ हैं यानी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नॉकआउट राउंड में हो सकती है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में मार्च से
महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप भी 2022 में होना है। इसका आयोजन पहले 2021 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक इसका आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के 12वें सीजन में कुल 8 टीमें उतर रही हैं। सभी को एक-दूसरे से मुकाबला खेलना है यानी एक टीम को लीग राउंड में 7 मुकाबले खेलने हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं। दाेनों लीग राउंड में तो भिड़ेंगी ही। अगर दोनों नॉकआउट राउंड में पहुंचती हैं तो इनके बीच एक-बार फिर भिड़ंत देखने को मिल सकती है। लीग राउंड के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।