
शानदार प्रदर्शन के दम पर बिहार की टीम कटक में चल रही कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ पारी की जीत के करीब पहुंच गई है। पीयूष 238 रन, 376 गेंद, 41 चौके के दोहरा शतक से बिहार ने पहली पारी में 461 रन बनाए। पीयूष की बेहतरी पारी से बिहार सिक्किम के खिलाफ बड़ी जीत की ओर है।
159 रन पर सिमट गई सिक्किम
खिलाड़ियों ने की रनों की बरसात
बिहार के आगे नहीं टिक सकी सिक्किम की टीम
जवाब में सिक्किम के बल्लेबाज बिहारी गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। उसके चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अनुज राज ने 54 रन देकर चार, आमोद यादव ने 26 रन देकर 3 और आकाश राज ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फालोऑन खेलते हुए सिक्किम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 5 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी का एकमात्र विकेट आमोद यादव ने लिया।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |