कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं लेकिन ज्यादा सावधानियां और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। कोरोना वैसे तो देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। अभी देश में 4.12 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। लोग अपना इम्यूनिटी सिस्टम सही रखने के लिए कई तरह के नुस्खेग अपना रहे हैं जो खतरनाक भी साबित होते जा रहे हैं।

इसी तरह से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खौफनाक मंजर देखने को मिला है। जहां कोरोना खौफ बहुत ही खतरनाक रूप में देखा जा सकता है। होम्योपैथिक दवाई लेना एक पूरे परिवार को भारी पड़ गया है। होम्योपैथिक दवाई खाने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बनी हुई है। बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि सभी ने होम्योपैथिक दवाई ली थी जिसके कारण यह खौफनाक घटना घटित हुई है।


सीएमओ ने बताया कि होम्योपैथिक दवा में ‘अल्कोहल’ की मात्रा काफी ज्यादा थी। स्वास्थ्यथ विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। सीएमओ ने बताया कि पूरे परिवार ने होम्योपैथिक दवाई “ड्रोसेरा” 30 ली थी। इस दवा में 91 फीसदी तक अल्कोहल होता है जो देसी शराब के साथ मिलाया जाता है। बताया जा रहा है कि इसे लेना काफी खतरनाक होता है और केस में यह दवा जहर का काम करती है तो माना जा रहा है कि परिवार के लोगों पर इसने गलत सर किया है।