इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है। इस दौरान लोग खुलकर शॉपिंग भी कर रहे हैं, लेकिन जरा संभलकर। क्योंकि शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Use of Credit Card) फायदेमंद फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होता है, जो जरूरत के समय आपका साथ देता है। पैसों की कमी के समय यह आपको किसी से उधार मांगने की नौबत नहीं आने देता। थोड़े समय के लिए पैसों की जरूरत को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बड़ी आसानी से पूरा किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान करने पर आपको रिवॉर्डिंग प्वाइंट भी मिलते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है।


यह भी पढ़ें— रावण या कुम्भकर्ण नहीं, ये राक्षस था रामायण का सबसे शक्तिशाली शख्स


क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल (Credit Card Bill Payment) में सबसे बड़ी समझदारी इसके बिलों का समय पर भुगतान करने में है। तय समय के अंदर ही बिलों का भुगतान करना चाहिए। भुगतान में देरी होने पर ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को भी बनाए रखने में मदद करता है।

क्रेडिट कार्ड हर बिलिंग साइकिल (Credit Card Shopping)में खरीदारी के बिलों के लिए भुगतान की देय तिथि और बढ़ाए गए अतिरिक्त टाइम के साथ आता है। इसलिए आपको कार्ड की बिलिंग साइकिल की शुरूआत में ही खरीदारी करनी चाहिए।

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट किसी विशेष बिलिंग साइकिल में आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी तमाम ट्रांजैक्शन का दस्तावेज होता है। इसमें आपके कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे बिलिंग साइकिल की कुल देय राशि, निम्नतम भुगतान राशि, भुगतान की ड्यू डेट, मौजूदा क्रेडिट लिमिट, आपने अर्जित किए रिवॉर्ड प्वाइंट, रिडीम न किए गए प्वाइंट आदि जानकारी होती है।