
बजट 2020 आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में हर इंडस्ट्री सरकार से अपने अपने क्षेत्र को लेकर सरकार से उम्मीद कर रही है कि सरकार उनकी क्षेत्र पर अपना पिटारा खोलेगी। रियल एस्टेट सेक्टर के डेवलपरों की संस्था क्रेडाई ने सरकार से मांग की है कि होम लोन के ब्याज पर 100 फीसदी की छूट दी जाए। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा घर खरीदारी की ओर अपना निवेश कर सके।
क्रेडाई का कहना है कि यदि साल 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराना है तो सरकार को अर्फोडेबल हाउसिंग की भी परिभाषा बदलनी चाहिए। ताकि सरकार इस सपने को साकार कर सके। रियल एस्टेट सेक्टर को अबतक एक उद्दोग का दर्जा नही मिला है। इस पर संगठन का कहना है कि रियल एस्टेट क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की मांग पुरानी है, लेकिन अभी तक उसे यह दर्जा नहीं मिला है। यदि इस क्षेत्र को उद्योग का दर्जा मिल जाए तो इसे भी अन्य क्षेत्र की तरह वित्ततीय दिकक्तों का सामना नही करना पड़ेगा।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |