
तिताबर। तिताबर महकमा के अंतर्गत बालीजान के असम- नागालैंड सीमा क्षेन्न में पगलाए हाथी पर वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार बालीजान असम-नगालैंड सीमा क्षेन्न में इस पागल हाथी ने गत मंगलवार को दो लोगों को जख्मी कर दिया था ।
तिताबर के बबली सिंह का हाथी मंगलवार को अचानक बेकाबू हो गया और पटुवा बोरा और इस्लाम अली नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे । बाद में इस घटना की जानकारी विभाग को दी गई, मगर उक्त दिन विभाग का कोई कर्मी मौके पर नही पहुंचा था जिससे लोगों में भारी नाराजगी थी । वहीं कल विभाग का एक दल हलाके में पहुंचा और हाथी को ट्रेकूंलाहज कर काबू में ले लिया । बहरहाल, हाथी को जंजीर से जकड़कर रखा गया है और इलाज जारी है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |