मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) केंद्र सरकार की कथित साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ अगले महीने त्रिपुरा के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर 'पदयात्रा' करेगी।

माकपा राज्य सचिव बिजन धर ने बताया कि पार्टी की राज्य समिति ने कार्यक्रमों की एक श्रृंखला को अंतिम रूप दिया है और माकपा की सभी समितियों से आगामी सात नवंबर को पूरे प्रदेश में 'नवंबर विप्लव' का शताब्दी समारोह मनाने का आग्रह किया है। 

उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं से सभी संघों और संगठनों से त्रिपुरा में लोगों की एकता तोडऩे के प्रयास और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता फैलाने की अपील की है। 

साथ ही आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में माकपा कार्यालयों पर हमले करवा रही है। धर ने कहा कि केसरिया पार्टी त्रिपुरा में लोगों को माकपा नेतृत्व वाली वाम सरकार के खिलाफ भड़काने का हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे प्रयासों को विफल करना होगा। 

धर ने दावा किया भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार रोजगार के अवसरों को कम कर रही हैं, वहीं त्रिपुरा की वामपंथी सरकार ने पिछले 20 वर्षों में 82,363 युवाओं को रोजगार प्रदान किया है।