भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्लूबीआई) ने सरकार के निर्देश पर 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ले ली है। चौदह फरवरी को दुनिया भर में ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाया जाता है। एडब्ल्यूबीआई ने गाय प्रेमियों से इस दिन को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील करते हुए छह फरवरी को कहा था कि पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव की वजह से भारत की वैदिक परंपराएं विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इस निकाय ने पहली बार इस तरह की अपील की थी।

ये भी पढ़ेंः विनाशकारी भूकंपः तुर्की और सीरिया में अभी भी निकल रहीं लाशें, अब तक 24 हजार की मौत


एडब्ल्यूबीआई ने एक बयान में कहा सरकार के निर्देश पर उसने 14 फरवरी, 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील को शुक्रवार को वापस ले लिया। गौरतलब है कि इसकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी और इंटरनेट पर इसको लेकर मीम्स की भरमार हो गई थी। बयान के अनुसार, सक्षम प्राधिकरण और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देश के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ले ली है। 

ये भी पढ़ेंः Train News: इंदौर-उज्जैन बीच पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 गाड़ियां, ये ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से , देखिए पूरी लिस्ट


सरकार की सलाहकार निकाय ने पहले कहा था कि गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और व्यक्तिगत तथा सामूहिक खुशी में बढ़ोतरी होगी। यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गौ प्रेमियों से ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी। इससे पहले, बोर्ड ने कहा था कि यह अपील इसलिए की गई है क्योंकि पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग ‘विलुप्त होने के कगार’ पर हैं।