/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/15/CG-vaccine-porta-1621066015.jpg)
देश मे कोरोना कहर के बीच कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। टीका देश में कम होने के कारण लोगों क टीके का दूसरा डोज नहीं मिला है। अब वैक्सीन का उत्पादन बढ़ा दिया गया है। साथ ही रूस की वैक्सीन स्पुतिक वी को भी देश में मंजूरी मिल गई है। लोग वैक्सीन लगा रहे हैं। पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है लेकिन कई लोगों के रजिस्ट्रेशन कराने से साइट क्रैश हो जाती है।
साइट क्रैश ना हो इसके लिए अब वैक्सीन का ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसी तरह से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए टीका लगवाने का इंतजाम किया है। इसके तहत CG टीका वेब पोर्टल शुरू किया गया है।
बता दें कि यह वेब पोर्टल चिप्स द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें ऑनलाइन पंजीयन के साथ-साथ यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों, नगरीय निकायों एवं नगर निगमों सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है।
CG टीका वेब पोर्टल यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेंगी न ही समय गवाना पड़ेगा। सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration पर जानकारी अपलोड करनी होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |