देश में पिछले घंटे में 52.69 लाख से अधिक कोविड टीके (covid vaccine) लगाये गये हैं, जिसके साथ ही कोविड टीकाकरण 109. 63 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 52 लाख 69 हजार 137 कोविड टीके लगाये गये हैं। 

आज सुबह सात बजे तक 109 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 कोविड टीके लगाये जा चुके है। मंत्रालय के अनुसार 11961 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार 47 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है । पिछले घंटे में कोविड संक्रमण के 11466 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 39 हजार 683 कोविड रोगियों का चल रहा है। संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 12 लाख 78 हजार 728 परीक्षण किए गए। अब तक 61 करोड़ 85 लाख दो हजार 659 कोविड परीक्षण किए गये हैं।