कोरोना देश में फैला है और खुशखबरी यह है कि इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या कम दर्ज की जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि कोरोना से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। कोरोना सेमरने वालों की रेट बढ़ती ही जा रही है। इसी के बीच कोरोना काल मे देशभर मे टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण 45 साल के ऊपर और युवाओं को लगाया जा रहा है।


इस पर सवाल था कि जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं उनको वैक्सीन लगाई जाए या नहीं। इस पर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लवानी चाहिए क्योंकि वैक्सीन गलत असर कर सकती है और बॉडी में भी कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। वैक्सीन बॉडी को स्वीकार नहीं कर पाएगी। सरकारी पैनल ने भी इस बारे सिफारिश की है।

जो लोग कोविड -19 से ठीक हो गए हैं, उन्हें संक्रमण से ठीक होने के नौ महीने के बाद कोविड का टीका लगवना चाहिए। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने यह सलाह दी है। इससे पहले NTAGI ने पहले छह महीने के अंतर का सुझाव दिया था और पैनल ने अब 9 महीने के लंबे अंतराल के लिए मंजूरी के लिए सरकार को सलाह दिया है।सरकार इस पर क्या फैसला लेती है इस बारे मे अभी जानकारी नहीं है।