/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/20/corona-death-toll-1621489479.jpg)
महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित की गई कोविड टास्क फोर्स ने राज्य में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दे दी है। कोविड टास्क फोर्स ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर या अक्टूबर में आ सकती है। यह टास्क फोर्स कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए और इस महामारी से निपटने में सलाह देने के लिए गठित की गई है।
हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक की थी। इसमें कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका समेत स्वास्थ्य सुविधाओं, ऑक्सीजन के इंतजाम और महामारी को रोकने को लेकर चर्चा की गई थी। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्थिति बदतर हो गई थी और इसके कारण कई लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी थीं।
देश में सबसे ज्यादा Covid मामले और मौतें महाराष्ट्र में ही दर्ज हुईं हैं। यहां पर कोरोना वायरस के 63 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए और 1.34 लाख से ज्यादा मौतें हुईं। राज्य में अब तक 61 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को ही राज्य में 137 मौतें और 5,609 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही इन्हीं 24 घंटों में 7,720 मरीज ठीक हुए थे। राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंबई, ठाणे, पालघर में सामने आ रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |