कोरोना का अबतक कई तरह के रूप देखे जा चुके है। कोरोना किस तरह से अपने आपको बदलकर लोगों पर हमला कर रहा है। कोरोना के मरीजों में कई तरह के अजीबोगरीब लक्षण देखने को मिल रहे है। हाल ही में ‘ब्लैक फंगस’ से 3 हजार के पार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्लैक फंगस नाक से होते हुए आंख तक पहुंचता है और फिर आंख से मस्तिष्क तक संक्रमण होता है इसी तरह से अभी कोरोना मरीजों में बहरापन और गैंग्रीन के लक्षण देखे जा रहे हैं।




डॉक्टर्स बता रहे हैं कि कोरोना के मरीजों में इलाज के दौरान और रिकवर होने के बाद बहरापन, गंभीर उदरसंबंधी रोग, खून के थक्के जमकर उसका गैंग्रीन में बदलना, जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। डॉक्टर भारत में इन बीमारियों को कथित ‘डेल्टा वैरियंट’ से जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में शुरुआती साक्ष्यों से पता चलता हैं कि इस प्रभावशाली स्ट्रेन की वजह से अस्पताल जाने का खतरा ज्यादा बना रहता है।




कोरोना डेल्टा वैरियंट या B.1.617.2

जानकारी के लिए बता दें कि डेल्टा वैरियंट जिसे B.1.617.2 के नाम से भी जाना जाता है, इसने पिछले छह महीने में करीब 60 देशों में अपना आतंक फैलाया था और ऑस्ट्रेलिया से लेकर यू.एस.ए तक संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर रोक लगाई गई थी। बता दें कि इसी डेल्टा वेरियेंट की वजह से यू.के सरकार को पिछले महीने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने पर दोबारा विचार के लिए मजबूर कर दिया था।