उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एनआरआई महिला (Covid infected woman) एक अस्पताल से भाग गई। हालांकि, पांच घंटे की तलाशी के बाद नोएडा पुलिस उसे वापस अस्पताल ले आई। नोएडा के सेक्टर-137 में रहने वाली एक एनआरआई महिला अपने 4 साल के बच्चे को लेकर सिंगापुर से यहां पहुंची थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव (Covid19) होने के बाद रैपिड एक्शन टीम (rapid action team) रविवार को उसे सेक्टर-39 स्थित अस्पताल ले आई।

नोएडा सेक्टर -39 पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी, राजीव बालियान ने बताया, एक महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ अस्पताल में कोरोना जांच (corona test) के लिए आई थी और वह कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाई गई। लेकिन वह रात को अस्पताल से भाग गई। हालांकि, वापस आने पर उसने अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने का बहाना बनाया। साथ ही उसने ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) से संक्रमित होने की रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल से लापता होने के बाद कर्मचारियों ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था। महिला के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम उसके आवास पर गई, जहां वह नहीं मिलीं। हालांकि, वह सुबह तड़के 2 बजे वापस अस्पताल लौट आई।जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा चंद्रा ने बताया कि तडक़े करीब दो बजे महिला को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया।