कोरोना वैक्सीन की देश में बहुत ही ज्यादा कमी देखी जा रही है। कोरोना के कहर के बीच इन्जेक्शन, ऑक्सीजन और वैक्सीन की बहुत ही ज्यादा कमी आई है। केंद्र सरकार ने विदेश से ऑक्सीजन के टैंक मंगवाएं हैं। वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को पहला ही डोज मिला है और दूसरा डोज दिया जाना अभी बाकी है। देश में अभी तक टीकाकरण का अभियान पूरा नहीं हुआ है। इसी कड़ी में वैक्सीन की कमी देखते हुए वैक्सीन बनाई जा रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना का 'कवच' कोवैक्सीन टीके का उत्पादन किया जाएगा। मोदी सरकार ने पोलियो का टीका बनाने वाली कंपनी भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉपरेशन (BIBCOL) को टीके के उत्पादन करने की अनुमति दे दी है। अब BIBCOL हर माह डेढ़ करोड़ कोवैक्सीन का उत्पादन करेगी जो देश में वैक्सीन की कमी को पूरे किया जाएगा।