/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/06/01-1607237684.jpg)
दुनिया में कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए देशों ने लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण का बड़ा अभियान चलाया है। अभी तक सिर्फ 18 से 45 के लोगों के साथ साथ बुजुर्गों वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब कोरोना टीका बच्चों को भी लगाया जाएगा। अमेरिका में अब कोरोना बच्चों को भी लगायी जाएगी। इसके लिए फाइजर को इजाजत दी गई है।
अमेरिका में फाइजर 12 साल तक के बच्चे को लगायी जाएगी। बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि अब वह फिर से स्कूल जा सकेंगे। लेकिन यह कितनी सफल रहती है इसकों बच्चों को लगाने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद तेज बुखार आता है और कुछ शरीर वैक्सीन को प्रतिग्रहीत नहीं कर पाती है। बच्चों को वैक्सीन लगाने से जांच की जाएगी।
दुनिया भर में लगाये जा रहे अधिकांश कोविड-19 टीके को वयस्कों के लिए ही अधिकृत हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फाइजर के टीका का उपयोग कई देशों में 16 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए किया जा रहा है और कनाडा हाल ही में 12 और उससे अधिक के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेट करने वाला पहला देश बन गया है। 2,000 से अधिक अमेरिकी वॉलंटियर्स पर किये गये ट्रायल के आधार पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि फाइजर वैक्सीन सुरक्षित है और 12 से 15 साल के किशोरों को मजबूत सुरक्षा देता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |