
कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जा रही है। वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़े बहुत साइड इफेक्ट आम हैं, लेकिन कुछ ऐसे मामले भी आ रहे हैं जो डॉक्टर्स को चिंता मे डाल रहे हैं। Covid-19 वैक्सीन से कुछ मरीजों को ब्लड शुगर अचानक बढ़ जा रहा है, खासतौर से डायबिटीज के मरीजों में।
एक अन्य 64 साल के पुरुष ने 18 जनवरी को कोवीशील्ड की पहली डोज ली थी। मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक उसका ब्लड प्रेशर 130/80 मिमी एचजी से बढ़कर 160/90 मिमी हो गया। इसके अलावा इन्हें कुछ घंटों तक टैचीकार्डिया, खूब पसीना आना और दिल की धड़कन अनियमित हो जाने की शिकायत पाई गई। वैक्सीन के बाद तीन दिन तक इस व्यक्ति का ब्लड शुगर बढ़ा रहा जो अपने आप धीरे-धीरे सामान्य हो गया। ऐसा ही एक मामला 65 साल के एक अन्य पुरुष का भी सामने आया है जहां वैक्सीन लगवाने के बाद इनका ब्लड शुगर बढ़ गया जो 15 दिनों में बिना किसी प्रयास के अपने आप सामान्य हो गया। कोवीशील्ड के आम साइड इफेक्ट में थकान, ठंड लगना, सिर दर्द, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण शामिल हैं। कुछ लोगों में पेट दर्द, लिम्फ नोड्स का बढ़ना, खुजली या रैश होने जैसे लक्षण भी देखने को मिले रहे हैं। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर बढ़ना या फिर ब्लड ग्लूकोज में किसी भी तरह का बदलाव वैक्सीन ट्रायल डेटा में नहीं बताया गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |