कोरोना की दूसरी ने देश में एक बार फिर से दहशत फैला दी है। दिल्ली और महाराष्ट्रा में हालाता बहुत ही ज्यादा खराब हैं। महाराष्ट्रा में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। कोरोना का प्रोटोकॉल लोग करना भूल गए है यही कारण है कि कोरोना की फैलता जा रहा है। कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है।

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह से गुजरात में अधिक से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीणन लगवाएं उसके लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं। ताकी राज्य में साल 2020 जैसे हालात ना हो। गुजरात सरकार टीकाकरण के अभियान को बढ़ाने के लिए कई तरह के तोहफे दे रही है। इस तरह के प्रयास से उम्मी द है कि कोरोना वैक्सीानेशन प्रोग्राम में तेजी आएगी और ज्या।दा से ज्या दा लोग कोरोना वैक्सी न लगवाने आएंगे।

गुजरात के राजकोट के लोगों ने कोरोना वैक्सीदन को बढ़ावा देने के लिए सोनी समुदाय ने आम लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पेशकश की है कि टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंकडर दिए जा रहे हैं। राजकोट के सोनी समाज के सहयोग से राजकोट नगर निगम द्वारा किशोर सिंहजी प्राथमिक विद्यालय, कोठारिया नाका, सोनी बाजार में शुक्रवार और शनिवार को नि: शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।