/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/10/01-1620634450.jpg)
उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और सपा नेता आजम खान की जेल में तबीयत बिगड़ गई है। 1 मई को आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के अनुसार, आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनका इलाज जेल में ही चल रहा था।
आजम खान की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट समेत कई अधिकारी सीतापुर जेल पहुंचे। आजम खाने ने पहले तो अधिकारियों ने साथ मेदांता अस्पताल आने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को भी इलाज के लिए मेदांता ले जाया जाएगा, तभी वो अधिकारियों के साथ चलेंगे। इस पर अधिकारी तैयार हो गए और दोनों पिता-पुत्र को लखनऊ मेदांता अस्पताल लाया गया।
पिछले एक साल से अधिक समय से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन की तरफ से कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट कराया था। कोरोना रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल के 13 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। आजम खान और उनका बेटा अब्दल्ला दोंनों ही जेल में बंद है। इससे पहले उनकी पत्नी भी जेल में थीं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें जमानत मिल गई थी। आजम खान पर करीब 80 मुकदमें दर्ज है जबकि वहीं उनके बेटे पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। सूत्रों की मानें तो आजम खान को अधिकतर मामलों में जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब कुछ ऐसे केस बचे हैं, जिनमें अभी जमानत मिलना बाकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |