देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर न कहर ढाहना शुरू कर दिया है। कोरोना पिछले साल 2020 से इस साल 2021 में तेजी से फैल रहा है।  हाल ही में 1 लाख 61 हजार 776 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 879 लोगों की मौत दर्ज की गई। कोरोना के इस कहर को देखते हुए देश की कई राज्य सरकारों ने अपने कई इलाकों में तालाबंदी कर दी है।


लोगों की लापरवाही के कारण से कोरोना ज्यादा पांव पसार रहा है। अब तक 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण से अब तक 1 लाख 71 हजार 058 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल देश में 12 लाख 64 हजार 698 कोरोना एक्टिव केस हैं और साथ ही 10 करोड़ 85 लाख 33 हजार 85 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

कोरोना की टीकाकरण कई राज्यों में अभियार रूप चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हाल ही में 13,604 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 72 की मौत हो गई। दिल्ली में 11,491 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 72 की मौत हो गई।  महाराष्ट्रा में 7.36 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11,355 मरीजों की जान चली गई। 38,095 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।